संताल लड़की मालती मरांडी (P.H.D) दिकू से शादी कर रही है
जोहर साथियों ये POST आज की VIRAL VIDEO MALTI MARANDI(P.H.D.) के बारे मे है। मलती मरांडी 29/01/2020 को अपने माता-पिता को बिना बताये दिकू प्रणव कुमार गुप्ता से शादी रचाने जा रही है,और अपने
शादी का कार्ड खुलेआम बटवा चुकी है। मालती के पिता ओडिसा के है और बोकारो में नौकरी करते हैं।मालती का इस कदम से समाज को बहोत तगड़ा झटका मिला है। वैसे यह पहली लड़की या लड़का नहीं हे जो दिकू से शादी कर रही है,फिर ऐसा क्या हुवा की संताल समाज में इसका इतना बिरोद हो रहा है वजह है डर समाज को बचाने का डर ,अपने ख़तम होते अस्तित्वा को बचाने का ड़र,माँ और बाप पे आने वाले दु:खो का डर। लेकिन मालती को ये बाते समज में एये तब ना। मालती और जाहेर गाड़ के बिच हुये बात-चित का एक VOICE CALL RECORDING भी खूब वायरल हो रहा है , जिसमें मालती को अपने गलती का कोई एहसास ही नहीं है एशा साप पता चल रहा है। VOICE RECORDING मे मालती ने संविधान का भी जिक्र किया है।
https://www.facebook.com/Dinamkhobor/videos/492030184838099/?t=0
https://www.facebook.com/Dinamkhobor/videos/492030184838099/?t=0
क़ानूनी रूप से यह घटना शायद सही भी लगेऔर बहोत से लोगों को यह सही भी लग रहा होगा, लेकिन इसने जो खुलेआम समाज की इज्जत की पुंगी बजायी है ,और उसके माता -पिता को शादी की खबर तक नहीं किया है और कार्ड बाँट कर अरेंज शादी करने की कोशिश की जा रही है ,यह संताल समाज पर व्यंग के सामान है, यह संताल समाज को खुला चुनौती जैसा है । ऐसा प्रतीत होता है की दिकू(प्रणव कुमार गुप्ता)और उसके परिवार ने मालती का बहोत अच्छी तरह से ब्रेनवॉस किया है, दिकुओं की नजर मालती की नौकरी और दौलत पर टीकी है। अब सवाल यह भी उठता है की इस तरह की घटनाओं से समाज में क्या प्रभाव पड़ेगा।मालती ने यह बहोत ही घटिया रिवाज सुरु कर दिया है , जो काम पहले कहीं - कहीं चोरी-छुपके किया जा रहा था, अब यह काम खुलेआम कार्ड बाँट कर किया जायेगा। अपने धर्म, समाज और संस्कृति की सरेआम इज्जत नीलम कि जाएगी ।
यह घटना संताल के सात-सात अन्य आदिवासी समाज के लिये भी एक चुनौती बन के उभरी है। सवाल यह है इस तरह आदिवासी समाजें किस तरह से समृद्धि की और बढ़ेंगे। समाज का एक पढ़ा-लिखा तबका अच्छी नौकरी पा कर खुलेआम समाज की तोहिन करती है। जबकि उसे एक औसर प्राप्त होता है , समाज को अपना ऋण चुकाने का,समाज से जो भी सीखा है उसे और समृद्ध करने का और समाज को सुधारने का।
हालाँकि एक नजर में यह घटना प्रेम प्रसंग का मामला लगता है ,और संविधान भी इसकी इजाजत देती है ,तो कुछ लोगों का इनके ऊपर सहानुभूती भी रहेगी ,लेकिन यह विवेक की बात है की आपको क्या काम करना चाहिए ,
निचे में फ़ोन कॉल की रिकॉर्डिंग और उसके पिता की वायरल विडिओ का लिंक डाल रहा हुँ ,पोस्ट पसंद अरे तो दुबारा जरूर visit कीजिएगा।
(१ )मालती के पिता जी का विडिओ
https://www.facebook.com/Dinamkhobor/videos/pcb.633130537492417/494447114823930/?type=3&ifg=1&__tn__=HH-R&eid=ARCKg_YkHdvbBH9OPrsGX1S4H31WrfwHjt7qpmV1fSumNTM_WRuRpPU_jWwnI592Kz2zWV4DS6LmxSwJ
(२)फ़ोन कॉल रिकॉर्डिंग
https://www.facebook.com/Dinamkhobor/videos/492030184838099/?t=0
(३)मोड़े को
https://www.facebook.com/pradeep.soren.7169/videos/200378724418580/?t=0
यह घटना संताल के सात-सात अन्य आदिवासी समाज के लिये भी एक चुनौती बन के उभरी है। सवाल यह है इस तरह आदिवासी समाजें किस तरह से समृद्धि की और बढ़ेंगे। समाज का एक पढ़ा-लिखा तबका अच्छी नौकरी पा कर खुलेआम समाज की तोहिन करती है। जबकि उसे एक औसर प्राप्त होता है , समाज को अपना ऋण चुकाने का,समाज से जो भी सीखा है उसे और समृद्ध करने का और समाज को सुधारने का।
हालाँकि एक नजर में यह घटना प्रेम प्रसंग का मामला लगता है ,और संविधान भी इसकी इजाजत देती है ,तो कुछ लोगों का इनके ऊपर सहानुभूती भी रहेगी ,लेकिन यह विवेक की बात है की आपको क्या काम करना चाहिए ,
उपाय
मेरे हिसाब से इस तरह की घटनाओं से समाज को बचाने के लिए समाज को अपनी रूड़ी वादी नियम अपनाना चाहिए ,युवाओं को पहले ज़माने की तरह सप्ताह में एक बार पंच में बैठा के सामाजिक व्यवस्था एवं संस्क्रिति के बारे ज्ञान देना चाहिए। अब संताल समाज को अपने युवाओं को वास्तविक रूप से समाज की समस्याओं और संस्कृतियों का ज्ञान देना चाहिए।निचे में फ़ोन कॉल की रिकॉर्डिंग और उसके पिता की वायरल विडिओ का लिंक डाल रहा हुँ ,पोस्ट पसंद अरे तो दुबारा जरूर visit कीजिएगा।
(१ )मालती के पिता जी का विडिओ
https://www.facebook.com/Dinamkhobor/videos/pcb.633130537492417/494447114823930/?type=3&ifg=1&__tn__=HH-R&eid=ARCKg_YkHdvbBH9OPrsGX1S4H31WrfwHjt7qpmV1fSumNTM_WRuRpPU_jWwnI592Kz2zWV4DS6LmxSwJ
(२)फ़ोन कॉल रिकॉर्डिंग
https://www.facebook.com/Dinamkhobor/videos/492030184838099/?t=0
(३)मोड़े को
https://www.facebook.com/pradeep.soren.7169/videos/200378724418580/?t=0
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें